मेरठ। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में नाम बदलकर कोचिंग सेंटर की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर पीटा। आरोप है कि दूसरे समुदाय का युवक नाम बदलकर छात्राओं को परेशान करता था। युवक को लोगों ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी चार-पांच दिन से छात्राओं को परेशान कर रहा था। उन्हें दोस्ती और शादी के प्रस्ताव दे रहा था। आरोपी के पास से मेरठ कॉलेज का एलएलबी पाठ्यक्रम का परिचय पत्र भी मिला है।
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
जागृति विहार स्थित एक कोचिंग सेंटर में काफी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं। आरोप है एक युवक पिछले चार-पांच दिन से रोजाना कोचिंग सेंटर के पास पहुंचकर छात्राओं को परेशान कर रहा था। वह छात्राओं का पीछा कर अपना नाम राहुल बताता और दोस्ती का दबाव बना रहा था। बृहस्पतिवार को आसपास के लोगों ने एकत्र होकर आरोपी को दबोच लिया और धुनाई की।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक को पकड़ने वाले लोगों ने शिकायत में छेड़छाड़ का आरोप नहीं लगाया है। युवक को संदिग्ध बताकर जांच की मांग की है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
कोचिंग सेंटर के पास ही एक डेयरी है। डेयरी संचालक के मुताबिक आरोपी उनकी डेयरी से 20 रुपये का पनीर खरीदकर खाता था। उसने अपना नाम राहुल बताया था। उसकी हरकतें भी संदिग्ध लग रही थी।