Friday, January 24, 2025

नाोएडा में पीडब्ल्यूडी मेरठ खंड 80 करोड़ की लागत से पुलिसकर्मियों के लिए बनायेगा 200 आवास

नोएडा। गौतमबुद्धनगर में पुलिस आधुनिकीकरण व पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही गौतमबुद्ध नगर रिजर्व पुलिस लाईन में 80 करोड़़ रुपये की लागत से पुलिसकर्मियों के लिए 200 आवास बनाए जाएंगे।

 

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत

 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं व सरकारी आवास दिए जाने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाईन में टाईप-ए के 30 एवं टाईप-बी के 170 आवासों(कुल 200 आवासों) की ले-आउट प्लान को अंतिम रूप दिया गया है।

 

 

खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला

 

 

 

यह आवास पीडब्ल्यूडी मेरठ खंड के सहयोग से बनाए जाएंगे। जिनकी प्रारंभिक अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन सभी आवासों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समय-समय पर समन्वय गोष्ठी आयोजित कर इन आवासों को अतिशीघ्र तैयार कराया जाए तथा इनकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

 

 

 

मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश

 

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला होने के चलते कमिश्नरेट में लगातार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ रही है। रिजर्व पुलिस लाइन में रुकने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आवासों की लंबे समय से कमी चल रही है। पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 200 आवासों के ले-आउट प्लान के अंतिम रूप दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!