मेरठ। थाना हस्तिनापुर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 135 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी व करीब 1500 लीटर लहन नष्ट किया गया।
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनपद में अपराधियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में आबकारी टीम,प्रर्वतन दल टीम व थाना हस्तिनापुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
जिसमें आज ग्राम राठौडा खुर्द के जंगल में बूढी गंगा नदी के पास से करीब 135 लीटर कच्ची शराब व करीब 1500 किलो लहन बरामद किया गया । 1500 किलो लहन को मौके पर आबकारी टीम द्वारा नष्ट किया गया व 135 लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया गया। आबकारी टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।