नई दिल्ली। गुरुवार को संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना ने सियासी माहौल गरमा दिया। इस विवाद में भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। भाजपा सांसद सारंगी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिससे वे गिर गए और चोटिल हो गए।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
घटना उस समय हुई जब कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता संसद के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे। विपक्ष संविधान और डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह की कथित टिप्पणी का विरोध कर रहा था। प्रदर्शन के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आईं।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि“मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।”
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सांसदों पर धक्का-मुक्की और हिंसा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि”जब मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने हमारे प्लेकार्ड्स उतार दिए और डंडों से हमारे सांसदों को मारा।”
भाजपा ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर संसद की गरिमा भंग करने का आरोप लगाया।भाजपा सांसदों ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर संसद का माहौल खराब कर रहा है। प्रताप सारंगी ने कहा कि“राहुल गांधी ने जानबूझकर मुझे धक्का दिया, जिससे मैं घायल हो गया।”
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। संसद परिसर की यह घटना सत्ता और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है। विपक्ष ने इसे संविधान और लोकतंत्र पर हमला करार दिया। भाजपा ने इसे विपक्ष का राजनीतिक ड्रामा बताया।