नोएडा। नोएडा में लूटपाट, चोरी व मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसमें एक 15 हजारी इनामी बदमाश भी शामिल है। यह मुठभेड़ नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में हुई है। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जबाबी कार्यवाही में गोली लगने से तील बदमाश घायल हो गए है। वहीं पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत एक बदमाश को कांबिंग करके धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस ने देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश दीपक पुत्र हरीश निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के पैर में लगी। इसका एक अन्य साथी रामकृष्ण वर्मा निवासी जनपद बुलंदशहर मौके से भाग गया था, जिसे कांबिंग करके पुलिस ने पकड़ लिया हैं इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने देर रात को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस चोटपुर कॉलोनी के पास चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे रूकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाते हुए भागने लगे। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश ऋतिक निवासी चोटपुर कॉलोनी के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसके साथ दो बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।
वहीं देर रात को थाना फेस-2 पुलिस याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बर की बाईक पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रूका और तेज गति से भागने लगा, शक होने पर पुलिस द्वारा बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो बाइक सवार याकूबपुर रेड लाइट चौराहे से व्हाइट टाइगर चौराहे से होता हुआ सेक्टा-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाले रोड की तरफ भागने लगा और आगे चलकर गन्दे नाले की सर्विस रोड पर दोनों तरफ से अपने आप को घिर देखकर बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने लगा और अपने हाथ में लिये गये तमंचे से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा भी फायर किया गया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी गड़िया हरदो पट्टी थाना उसैत जिला बदांयू हाल निवासी दिनेश त्यागी का मकान चैतन्या बिल्डिंग के पास ग्राम भंगेल के रूप में हुयी है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। घायल सभी अभियुक्तों को जीवन रक्षार्थ उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।