Sunday, February 9, 2025

प्रीति जिंटा को सलमान खान के साथ चाहिए नई तस्वीरें, वजह भी बताई

मुंबई। फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा सलमान खान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। ‘डिंपल गर्ल’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर सलमान को खास अंदाज में 59वें जन्मदिन की बधाई दी और बताया कि उन्हें अपने दोस्त के साथ और तस्वीरें चाहिए। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे सलमान खान, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

बाकी सब तुम्हें तब पता चलेगा जब मैं तुमसे बात करूंगी और हां, मुझे और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी!” तस्वीरों में सलमान खान और प्रीति जिंटा कैमरे के सामने एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे। एक सेल्फी में सलमान और प्रीति मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखते तो दूसरी तस्वीर फिल्म के सेट की है। सलमान और प्रीति ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘जान-ए-मन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

 

सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें कैटरीना कैफ, भाग्यश्री समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पर सलमान की एक तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा, “ जन्मदिन की शुभकामनाएं सलमान खान, आपको इस जन्मदिन के साथ हमेशा जिंदगी की हर खुशी और वह हर चीज मिले, जो आप चाहते हैं। ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के साथ काम करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त, मेरे पहले हीरो और वो शख्स जिसने लड़कियों को हम्मम करने पर मजबूर किया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बर्थडे बॉय सलमान खान।” इसके अलावा सलमान खान को उनके अन्य दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सितारों की सूची में अजय देवगन, बॉबी देओल, रोहित शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और मीका सिंह समेत अन्य का नाम शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय