Saturday, January 4, 2025

शामली में बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर रोककर फोटोग्राफर को बेहरमी से पीटा,हालत गंभीर

शामली। जनपद में देर शाम बाईक पर सवार होकर गांव भनेडा जा रहे एक फोटाग्राफर की गांव के ही युवकों ने बेहरमी के साथ पिटाई की। घायल फोटोग्राफर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

 

शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म

बाबरी क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी लोकेन्द्र पुत्र सोहनबीर फोटोग्राफी का काम करता है। गत शनिवार देर शाम लोकेन्द्र बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से भनेडा जा रहा था। आरोप है कि जब वह कासमपुर भनेडा के बीच पहुंचा तो इसी गांव भनेडा निवासी आर्यन उर्फ गालू व मोनू उर्फ मिंटू ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोकेन्द्र की बाईक रूकवा ली और बिना कारण बेहरमी के साथ पिटाई की।

 

ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !

 

बाद में हमलावर युवक मौके से जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पीडितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!