शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस ने किसानो की ट्यूबवेल सहित शहर में अन्य जगहो पर चोरी की वारदात अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का माल और चोरी की गई हजारों रुपए की नगदी बरामद करते हुए चोरों को जेल भेज दिया है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
आपको बता दें सदा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिसंबर माह में गांव ऐरटी स्थित नलकूप सहित शहर में विभिन्न जगह पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरियों की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक रामसेवक द्वारा कोतवाली पुलिस को चोरियों के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया था। जिसके चलते कोतवाली पुलिस दिन रात चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
जहाँ रविवार को कोतवाली पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने उक्त चोरियो की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों जॉनी उर्फ सादिक, छपी उर्फ़ सरफराज निवासीगण मोहल्ला नो कुआं थाना कोतवाली शामली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
शाहजहांपुर में दबंग ने घर में घुसकर राइफल दिखाकर महिला से किया दुष्कर्म
पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किया गया एक लैपटॉप, एक डीवीआर, एक एलईडी, एक सीसीटीवी कैमरा, एक टुल्लू पंप मोटर , दो दराती, तीन केबल के टुकड़े, चोरी की गई 14500 रूपये की नगदी और चोरी की घटना में प्रयुक्त एक हथोड़ा व एक आरी बरामद की है। पुलिस ने दोनों साथी चोरों को जेल भेज दिया है।