देवबंद (सहारनपुर)। कार सवार लोगों के पीछा करने और फायरिंग से घबराकर प्रेमी युगल ने मंगलवार को देवबंद फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। इस हादसे में युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती और पड़ोस के गांव का युवक बीते 12 मई को प्रेम प्रसंग के चलते घर से फरार हो गए थे। युवती के पिता ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए देवबंद कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद
मंगलवार को प्रेमी युगल देवबंद फ्लाईओवर से गुजर रहे थे कि तभी दो कारों में सवार अज्ञात लोग उनका पीछा करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने युगल की गाड़ी पर फायरिंग भी की, जिसमें एक गोली गाड़ी के टायर में जा लगी।
खुद को घिरता देख युगल ने फ्लाईओवर पर स्थित पिलर नंबर 71 के पास से नीचे छलांग लगा दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर देवबंद सीओ रविकांत पाराशर और प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।
गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
कौन थे पीछा करने वाले लोग?
मामले में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि दो कारों में सवार वे लोग कौन थे, जो युगल का पीछा कर रहे थे और फायरिंग कर रहे थे? पुलिस फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
युवक के पिता की भी संदिग्ध हालात में मौत
बताया जा रहा है कि घायल युवक के पिता की करीब एक महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ऐसे में यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। युवती की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस टीम को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।