सहारनपुर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों/संस्थानों में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठयक्रमों में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीकरण दिनांक 17.05.2023 से प्रारम्भ हुए थे, जिनकी अन्तिम तिथि दिनांक 10.07.2023 निर्धारित की गयी थी। कॉवड यात्रा के दृष्टिगत महाविद्यालयों/संस्थानों में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 16.07.2023 तक अवकाश घोषित करने के कारण कुलपति के आदेशानुसार प्रवेश पंजीकरण की तिथि दिनांक 16.07.2023 तक विस्तारित की जाती है, ताकि वंचित छात्र पंजीकरण करा सकें।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 16.07.2023 तक अपना ऑनलाईन पंजीकरण विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.msuniversity.ac.in पर दिये गये लिंक पर जाकर कराना सुनिश्चित करें। प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण कराने के पश्चात अभ्यर्थी इस पंजीकरण का प्रिन्ट/फोटोप्रति एवं सम्बन्धित आवश्यक पत्राजात के साथ पाठयक्रम से सम्बन्धित महाविद्यालय/संस्थान में पंजीकरण करायेगा। अभ्यर्थी एक से अधिक पाठयक्रम/महाविद्यालय में पंजीकरण करा सकता है। विश्वविद्यालय वैबसाईट www.msuniversity.ac.in पर दिये गये लिंक पर आनलाईन पंजीकरण दिनांक 16.07.2023 तक तथा सम्बन्धित महाविद्यालय / संस्थान में दिनांक 18.07.2023 तक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय/संस्थान में जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके अभाव में प्रवेश नहीं मिलेगा। महाविद्यालय/संस्थान दिनांक 18.07.2023 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपने यहाँ पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों को Add करना सुनिश्चित करें, ताकि मैरिट इंडैक्स जारी किया जा सकें। प्रथम मैरिट सूची के प्रवेश दिनांक 26.07.2023 से प्रारम्भ होगें।