Sunday, January 5, 2025

नए साल की पूर्व संध्या को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, मेट्रो में भी लागू होंगे नियम

नई दिल्ली। देश और दुनिया में नए साल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में लोग जश्न की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात (31 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में नए साल के जश्न के मद्देनजर जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं, डीएमआरसी ने भी कुछ नियम लागू किए हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए लोकप्रिय स्थान हैं, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करने आते हैं। दिल्ली पुलिस ऐसे क्षेत्रों के आसपास सुचारू यातायात और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करीब 2,500 कर्मियों की तैनाती होगी।

नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए करीब 250 टीमें भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा, 11 सीएपीएफ कंपनियों और 40 बाइक गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी ही संख्या में पैदल गश्ती दलों को भी सेवा में लगाया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से लेकर समारोह के समापन तक (यानी आधी रात के बाद तक) कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, किसी भी वाहन को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से आगे कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह क्षेत्र केवल वैध पास वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा जो कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में प्रवेश कर सकेंगे।

कुछ क्षेत्रों में पार्किंग भी सीमित रहेगी, गोले डाकखाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगे। ऐसे क्षेत्रों में पार्क किए गए अनधिकृत वाहनों को अधिकारियों द्वारा टोइंग और दंड का सामना करना पड़ेगा। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन से आखिरी ट्रेन गुजरने तक प्रवेश खुला रहेगा। डीएमआरसी के बयान अनुसार, “पुलिस अधिकारियों की सलाह के मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2024) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।” डीएमआरसी के बयान में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। मेट्रो नेटवर्क के बाकी हिस्सों पर सेवा नियमित समय सारणी (रेगुलर टाइम टेबल) के अनुसार उपलब्ध रहेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं, जैसे राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड आदि। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। अधिकारियों ने यात्रियों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड/मथुरा रोड से बचने की सलाह दी है, क्योंकि वे भीड़भाड़ में फंस सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!