Tuesday, February 4, 2025

गाजियाबाद : भाजपा जिला महामंत्री सरिता चौधरी ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप, नंदकिशोर गुर्जर ने सौंपा ज्ञापन

लोनी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। भाजपा की जिला महामंत्री के साथ हुई छेड़छाड़ का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भाजपा जिला महामंत्री सरिता चौधरी और पार्टी की गाजियाबाद उपाध्यक्ष डॉ. कुमोदी चौधरी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के मुताबिक, उनके विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं।

सरिता चौधरी और डॉ. कुमोदी चौधरी के साथ भी छेड़छाड़ की घटना हुई, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिले के बड़े अधिकारी के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अपनी ही सरकार में एक विधायक को ज्ञापन देने आना पड़ा। उल्टा पुलिस ने महिला के पति पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम हर स्तर पर आवाज उठाएंगे। पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरिता चौधरी ने कहा, “मैं अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी तीन-चार “गुंडे टाइप के लड़के” आए और हमें छेड़कर भाग गए। सामने मेरी ननद खड़ी थी और हमारी पड़ोसन से बात कर रही थी। जब गुंडों ने हमें छेड़ा तो मैं जोर से चिल्लाई। मेरी ननद भागी आई कि क्या बात हो गई है। इस दौरान गुंडों ने हमारी ननद को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। उनका एक हाथ उठ भी नहीं रहा है। जब हमारी ननद को पड़ोसी भारती उठाने गई तो एक लड़का आया और उनके कान का कुंडल खींच कर भाग गया।

” उन्होंने कहा, “जब मेरे पति ने उनका पीछा किया तो आगे जाकर वे लड़के मिले और उन्होंने हमारे पति को घेर लिया। वहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने हमारे पति को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला किया। वह जब वापस घर लौटे तो खून से लथपथ थे। इसकी शिकायत हमने पुलिस से की लेकिन पुलिस का व्यवहार हमारे प्रति बिल्कुल भी ठीक नहीं था। पुलिस ने इस घटना को किसी और झगड़े से जोड़ने का प्रयास किया और हमारे साथ अभद्रता की। मैं इतनी पीड़ा में हूं कि उल्टा हमारे ही ऊपर, मेरे पति के ऊपर एक मुकदमा दर्ज कर दिया गया। वहां जो पहले से झगड़ा चल रहा था उसके साथ जोड़कर हमारे पति के ऊपर केस दर्ज किया गया है। मैं जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाता हूं। मेरे पति के ऊपर जो मुकदमा लगा है, वह मुकदमा हटाना चाहिए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय