Saturday, May 10, 2025

चौटाला परिवार को हो जाना चाहिए एकजुट – राकेश टिकैत

सिरसा। हरियाणा के सिरसा स्थित चौटाला गांव में किसान नेता राकेश टिकैत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चौटाला परिवार से एकजुट होने की अपील की। राकेश टिकैत ने ओम प्रकाश चौटाला की विचारधारा और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सोच और उनके द्वारा उठाए गए कदम हमेशा किसानों के हित में रहे।

 

 

मुस्लिम काशी, मथुरा पर दावा छोड़ें, मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना बंद करेंगे : विहिप

 

टिकैत ने सभा में किसानों की शक्ति और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने पर बल दिया। राकेश टिकैत ने चौटाला परिवार से अपने गहरे संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका और चौटाला परिवार का पांच पीढ़ियों से गहरा संबंध रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने देवीलाल जी से लेकर आज की पीढ़ी तक की राजनीति को देखा है। टिकैत ने ओम प्रकाश चौटाला की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा जनसेवा और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े रहे। वह कभी भी चंडीगढ़ जाने की बजाय गांवों के बीच से होकर गुजरना पसंद करते थे, जो उनकी जमीन से जुड़ी राजनीति और किसान हितों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

 

राकेश टिकैत बोले-सरकार जब तक हमारी बात नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा

 

 

राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि ओम प्रकाश चौटाला की नीतियों ने हमेशा किसानों और ग्रामीण समुदाय की भलाई के लिए काम किया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन पर टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर चिंता व्यक्त कर चुका है। केंद्र सरकार पंजाब सरकार को बदनाम करना चाहती है। केंद्र सरकार किसानों के मामले में मध्यस्थता करे तो मामले का समाधान हो सकता है, लेकिन उनका इरादा नेक नहीं है।

 

रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण

 

 

वहीं, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री के रसम-पगड़ी कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “यह बेहद हृदय विदारक और दुखद खबर है कि हमारे प्रिय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। उनका निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए राजनीतिक क्षेत्र में एक युग का अंत है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय