Sunday, January 5, 2025

भाजपा ने भगवान राम के साथ भी षड्यंत्र किया : सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान और वीडियो जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी आज भगवान श्री राम की ही दुश्मन बनी हुई है। सत्ता के घमंड में आज भाजपा इतनी घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है कि भगवान राम की भव्य रामलीला के मंचन को रोकने पर उतारू है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा के चिराग दिल्ली में स्थित सतपुला पार्क में भव्य ‘ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला समिति’ हर साल भव्य रामलीला का आयोजन करती है। इस रामलीला में लगभग 140 फुट का मंच बनाया जाता है। यह रामलीला आसपास के क्षेत्र और दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला के रूप में जानी जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन आने वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस भव्य रामलीला के मंचन को रोकने के लिए सतपुला पार्क के बीच एक दो फीट चौड़ी दीवार बना दी है, ताकि आने वाले वर्ष में इस पार्क में रामलीला का आयोजन नहीं किया जा सके। आप नेता ने कहा, “यह वही सतपुला पार्क है, जिसमें कुछ महीने पहले भाजपा ने हमारे पूर्वांचल के भाइयों को छठ पूजा का आयोजन करने से भी रोका था। इस सतपुला पार्क में वर्षों से हमारे पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पर्व भी मनाते आ रहे हैं। भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को सतपुला पार्क में छठ पूजा से रोका और अब भव्य रामलीला को रोकने की मंशा से पार्क के बीच दीवार का निर्माण कर रही है।

“उन्होंने कहा कि यह जमीन डीडीए के अधीन नहीं आती थी, फिर भी जोर जबरदस्ती से डीडीए जमीन को अपना बताकर लोगों को पूजा-अर्चना और अपनी आस्थाओं के निर्वहन करने से रोक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2023 में भी डीडीए ने रामलीला मंचन को रोकने के लिए सारे संभव प्रयास किए। उन्होंने कहा, “इस संबंध में मैंने खुद कई पत्र डीडीए विभाग के उप-अध्यक्ष को लिखे। बहुत भाग-दौड़ करने के बाद इस सतपुला पार्क में रामलीला का मंचन किया जा सका। डीडीए ने ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला कमेटी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया

“उन्होंने कहा कि यहीं पास ही में एक और रामलीला का आयोजन किया जाता है, जिसका आयोजन भाजपा के लोगों द्वारा कराया जाता है। उस रामलीला में लगने वाले झूलों का टिकट 100 से 150 रुपये तक होता है जबकि चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में आयोजित होने वाली इस रामलीला में झूलों का टिकट मात्र 30 रुपये होता है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमारे लोगों का मकसद रामलीला का आयोजन करना है, न कि रामलीला के जरिये पैसा कमाना। सतपुला पार्क में होने वाली इस रामलीला का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री राम की रामलीला करना है। यही कारण है कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि सतपुला पार्क में होने वाली भव्य रामलीला आने वाले वर्ष में इस पार्क में की जा सके।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!