मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकाबला बहुत कड़ा हो रहा है । 2003 पड़े मतों में से अभी तक 1100 वोट गिनी जा चुकी हैं जिनमें दोनों प्रत्याशी बराबर पर टिके हुए हैं।
11वें राउंड के बाद ठाकुर कुंवर पाल सिंह और मोहम्मद अंजुम खान दोनों को 374-374 वोट मिले है जबकि सुरेंद्र कुमार शर्मा 227 और राजेश्वर दत्त त्यागी 112 वोट पा चुके हैं।
महासचिव के पद पर चंद्रवीर निर्वाल निर्णायक बढ़त लेते नजर आ रहे हैं, उन्होंने 358 और गुलबीर सिंह वर्मा को 265 वोट मिली है । अग्रीस राणा 254,अर्जुन सिंह 109, अनूप सिंह राठी 87 और नरेंद्र को केवल 10 वोट मिली है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निश्चल त्यागी 536 और कोषाध्यक्ष पर शशि प्रभा 466 वोट पाकर बहुत आगे चल रहे हैं।