मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर आरोपियों ने युवती के भाई के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि देर शाम उसकी छोटी बहन के साथ पड़ोस के युवकों ने छेड़छाड़ की। बहन ने अपने भाई को इस बारे बताया। भाई ने आरोपी पवन कुमार से पूछताछ की। जिस पर पवन कुमार ने उसके भाई के साथ मारपीट की। जिसमें उसके भाई का सिर फट गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।