Saturday, May 10, 2025

नोएडा में रहने वाली दो युवतियों ने की शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नोएडा। नोएडा में समलैंगिक संबंध में रह रही दो युवतियों की आपस में शादी करने की वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही। दोनों युवतियां वही बताई जा रही हैं जो बीते दिनों शादी कराने की जिद लेकर नोएडा के फेस-तीन थाने पहुंची थीं। वीडियो को कई लोगों ने साझा करते हुए दावा किया है कि दोनों ने शादी कर ली है
नोएडा में सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं उसमें दो युवतियों की तस्वीरें दिख रही हैं।

 

 

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

दोनों के गले में जय माला पड़ी हुई दिख रही है। दोनों ने शादी का जोड़ा भी पहन रखा है। शिवम राज नाम के यूजर से प्रोफाइल पर तस्वीरें साझा की गई हैं। लोगों का कहना है कि दोनों वहीं सहेलियां हैं जो मामूरा में रहती हैं और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शादी के लिए एक युवती सात लाख खर्च कर लड़का बनी उसके बाद शादी रचाई गई। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद मामूरा में रहने वाली दो युवतियां शादी करने की जिद पर अड़ गई थी।

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

दोनों के परिजनों ने जब विरोध जताया तो दोनों परिजनों से जान का खतरा बताते हुए फेस तीन थाने पहुंच गई थीं। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की पर वे अपने फैसले को बदलने को राजी नहीं हुईं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। दोनों युवतियां सहारनपुर तथा जबलपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय