Sunday, January 19, 2025

मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट रहा अव्वल

नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

 

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

 

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को माह दिसम्बर 2024 में उत्तर प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आईजीआरएस व जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिलाओं के प्रति अपराध की कार्यवाही-हत्या, बलात्कार, दहेज, मृत्यु, अपहरण, पोक्सो एक्ट के अपराधों में कार्यवाही, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध- हत्या व बलात्कार, वांछित अभियुक्तों के विरूद्व की गयी कार्यवाही, उप्र गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत- सीसीटीएनएस, कार्यक्रम, प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध व हड़ताल अनुरोध, डिटेल्स ऑफ विटनेस(सेशन कोर्ट), डिटेल्स ऑफ विटनेस(सब-ओर्टिनेट कोर्ट) के संबंध में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ए़ की रैकिंग प्राप्त हुयी है।

 

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं व इकाइयों की कार्यवाहियों से संबंधित 52 बिन्दुओं पर समीक्षा के उपरान्त रैकिंग जारी की जाती है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित व पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिये निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!