मुजफ्फरनगर। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व विधायक संगीत सोम भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम में एक शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया, जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गुजरी थी। जिसमें हजारों की तादाद में सनातनियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान भाजपा नेता संगीत सोम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ़ बोर्ड भू माफिया का बोर्ड है वाले बयान पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी जी बिल्कुल ठीक कह रहे हैं वक्फ़ बोर्ड माफियाओं ,गुंडों और आतंकवादियों का एक गिरोह है जो दूसरों के घरों को कब्जाने का काम करता है दूसरों की जमीन को कब्जाने का काम करता है वक्फ़ बोर्ड जैसी हिंदुस्तान में कोई चीज नहीं है वक्फ़ कि अगर कोई जमीन है तो वह पाकिस्तान में होगी, हिंदुस्तान में कोई वक्फ़ बोर्ड की जमीन नहीं है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
महाकुंभ में मुसलमान की एंट्री पर भी संगीत सोम ने बोलते हुए कहां है कि मुझे लगता है सब मुसलमान की एंट्री होनी चाहिए लेकिन पहले मुसलमान जाकर गंगा जी में डुबकी लगाकर भगवान के दर्शन करें और शिव की उपासना करें उसके बाद वह अपना स्टाल वहाँ लगाए तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
साथ ही संगीत सोम ने क्रिकेटर अश्विन द्वारा हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है वाले बयान पर कहां की हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होनी चाहिए हमारे यहां क्षेत्रीय भाषाओं का भी महत्व है लेकिन हिंदी हमारी मातृभाषा है और वह लागू होनी चाहिए।