गाजियाबाद: मसूरी पुलिस ने बिना लाइसेंस सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के आरोप में चार कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये युवक कम वेतन पर सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करते थे और फैक्ट्री मालिकों से मोटी रकम वसूलते थे। गिरफ्तार युवकों के नाम सराफत अली, जफ़र इक़बाल, मोहम्मद सफऱ और मुमताज़ हुसैन हैं। मुमताज़ हुसैन कश्मीर के राजौरी का रहने वाला है, जबकि बाकी तीनों पूँछ जिले के निवासी हैं।
मामला तब खुला जब जम्मू संभाग के कठुआ जिले की पुलिस एक आरोपी अब्बास को पकड़ने के लिए गाजियाबाद पहुंची। इसके बाद, गाजियाबाद पुलिस ने जांच की और यह मामला सामने आया। डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। यह पता चला है कि ये युवक जम्मू कश्मीर से युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाते थे और उन्हें कम पैसे में नौकरी पर रखते थे, जबकि फैक्ट्री मालिकों से अधिक पैसे वसूलते थे।
नोएडा में प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज