नोएडा। साइबर अपराधियों ने डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर एक शयख् को अपने जाल में फंसाया तथा उनके खाते से 3.70 लाख रुपए निकाल लिया। इसके अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी में काम करने वाले एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 96 हजार 508 रुपए निकाल लिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अशोक कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी सेक्टर-2 ग्रेनो वेस्ट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ समय पूर्व उसके पास कई नंबरों से फोन आए। फोन करने वालों ने कहना शुरू किया कि वे लोग ऑनलाइन ई-करेंसी का काम करते हैं। इस काम में इन्वेस्ट करने पर मोटा मुनाफा का झांसा दिया। पीड़ित के अनुसार इसी बीच साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उनके खाते से 3.70 लाख रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने यह रकम अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर अपने खाते में एकत्र किया था।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि आनंद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी सेक्टर-125 में काम करता है। पीड़ित के अनुसार उसने 5 जनवरी को हैवेल्स कंपनी के केयर सेंटर पर फोन करके अपने घर पर मौजूद इलेक्ट्रिक सामान को ठीक करने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि फोन के दौरान उससे 5 रूपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसी बीच उसके खाते से 96,5008 रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।