नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार को जारी की। इस लिस्ट में बीजेपी ने किराड़ी विधानसभा सीट से बजरंग शुक्ला को टिकट दिया है। पार्टी से टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। उन्होंने रविवार को जनता से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात
किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पिछले 34 साल से पार्टी की सेवा कर रहे कार्यकर्ता को टिकट दिया। मैं पार्टी का एक सेवक हूं, जिसने किराड़ी विधानसभा के लोगों की सेवा की है और आगे भी यह काम जारी रखूंगा।” उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की बात करते हुए कहा, “अगर वह भाजपा के कार्यकर्ता होते तो उनका पार्टी में विश्वास होता और वह आप में शामिल नहीं होते। वो पहले ही भाजपा में मुकाबले से बाहर हो गए थे और चुनाव में क्षेत्र से भी बाहर होने वाले हैं।” उन्होंने जनता से अपील की, “मैं जनता से यही कहूंगा कि किराड़ी को बचाना है।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
पिछले 10 सालों में किराड़ी को नरक में धकेला गया। यहां पीने का पानी नहीं है और स्कूल भी नहीं हैं इसलिए अब दिल्ली और किराड़ी में जनता बदलाव चाहती है।” बता दें कि किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अनिल झा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है। भाजपा ने पिछले सप्ताह भी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी।