Tuesday, January 14, 2025

प्रसिद्ध शैक्षणिक और समाजसेवी संस्था शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी के तत्वावधान में मुज़फ्फरनगर में पहली मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन

मुज़फ्फरनगर। प्रतिष्ठित शैक्षणिक और समाजसेवी संस्थान शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी के तत्वावधान में पहली मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस एकेडमी हॉल, जामा मस्जिद हौज़वाली, लोहार बाजार में दोपहर 2 बजे मास्टर हाफ़िज़ दानिश क़ुरैशी के हम्द (प्रशंसा गीत) से शुरू हुई।
कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता वरिष्ठ और प्रसिद्ध पत्रकार हकीम अज़ीज़ुर्रहमान ख़ान अज़ीज़ खतौलीवी ने की और संचालन के दायित्व एकेडमी के संस्थापक क़ारी मोहम्मद खालिद बशीर क़ासमी ने निभाए।
इस कॉन्फ्रेंस में देश के प्रमुख समाचार पत्रों और चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय समाचार पत्रों के संपादकों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, धार्मिक और आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों और समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

मंच पर बोलते हुए वक्ताओं ने एकेडमी के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पिछले चार महीनों से प्रकाशित हो रहे पेज “नक़्श-ए-अमल” की सफलता और लोकप्रियता पर बधाई दी। इसे पत्रकारिता के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट पहल बताया। वक्ताओं ने पत्रकारिता के महत्व, उसकी ज़रूरत और सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास और पत्रकारों के संघर्षों को याद करते हुए इसे एक सम्मानजनक और गंभीर पेशा करार दिया।
इस अवसर पर, शाह वलीउल्लाह इस्लामिक एकेडमी की ओर से उर्दू और हिंदी मीडिया के 12 से अधिक पत्रकारों को “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पत्रकारिता पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया गया। उन्हें “रिदा-ए-सहाफ़त” पहनाकर उनकी सराहना की गई।

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

इस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार व्यक्त करने वाले प्रमुख विद्वानों और बुद्धिजीवियों में मौलाना सैयद मज़हरुलहुदा क़ासमी,कांधलवी,क़ारी शोएब अली क़ासमी,हाफ़िज़ मास्टर मोहम्मद दानिश,मोहबूब आलम एडवोकेट,डॉ. आस मोहम्मद,अमीन,मास्टर शहजाद अली,मास्टर मेहरबान अली,नवाब दिलशाद इलाही शामिल रहे।
उपस्थित लोगों में मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद अदनान एडवोकेट, मोहम्मद हमाद (ओनर, अलयामीन होटल), परवेज़ रसूल, मोहम्मद शब्बान, मोहम्मद अखलद, हुसैन अहमद आदि प्रमुख रहे।

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

कॉन्फ्रेंस के अंत में मोहबूब आलम अनसारी एडवोकेट और मास्टर दानिश क़ुरैशी को एकेडमी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। साथ ही योगेश त्यागी और डॉ. तनवीर गोहर को “नक़्श-ए-अमल” का विशेष सलाहकार नामित किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!