सहारनपुर। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकुम्बरी देवी का जन्म जयंती समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मां भगवती को 56 भोग और 36 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
शंकराचार्य आश्रम से श्रद्धालुओं सिद्ध भैरव तंत्राचार्य सहजानंद जी महाराज की अगुवाई में सतचंड़ी महायज्ञ में आहूति दी गई। इस अवसर पर मां के भवन को शाक, सब्जी और फूलों से सजाया गया। पड़ोसी राज्यों से भी देवी के भक्त शाकुम्बरी मंदिर पहुंचे।