मेरठ। सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियां अक्शा (8), अजीजा (4) और अलईफ्शा (1) की हत्या में नामजद 25 हजार के इनामी सौतेले भाई नईम की पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी है। परिवार की हत्या करने के बाद हत्यारोपी कथित तांत्रिक मोईन और आसमा के मोबाइल अपने साथ ले गए थे। बृहस्पतिवार को दंपती के मोबाइल की अंतिम लोकेशन मुजफ्फरनगर और नईम की लोकेशन राजस्थान के अजमेर में मिली थी। हत्याकांड में पुलिस नामजद आरोपियों और रिश्तेदारों समेत 12 लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक नईम तांत्रिक और शातिर किस्म का अपराधी है। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि उस पर हत्या, ठगी आदि के मामले दर्ज हैं। पुलिस लगातार उसकी तलाश में आती थी और परिजनों को परेशान करती थी। इसी कारण उसके अन्य भाई भी यहां जाकिर कालोनी को छोड़कर अन्य मोहल्लों में जाकर रहने लगे थे। मोईन भी इसी कारण यहां से रुड़की जाकर रहने लगा था। मोईन ने वहां टाटा मैजिक भी चलाया, जिसमें नईम का भी साझा था।
मोईन ने रुड़की का मकान बेचा और जेल में बंद छोटे भाई अमजद की जमानत के लिए भाभी नजराना को चार लाख रुपये भी दिए थे।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
यहां आकर अपना मकान भी बनाना शुरू किया और एक और प्लाट भी ले लिया, मगर नईम के पैसे नहीं दिए। प्लाट और लिए गए रुपये नहीं देने से परिवार से विवाद चल रहा था। नईम ने पहले भी मोईन को जान से मारने की धमकी दी थी। वह बुधवार रात को मोईन के घर भी गया था। मौका मिलने पर उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी। अगले दिन शव मिलने पर वह मोबाइल फोन बंद कर भाग गया। एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी को पुलिस की सात टीमें गिरफ्तारी के लिए लगा रखी हैं।