मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एएसजे ग्रैंड प्लाजा मॉल भोपा रोड और अंसारी रोड पर आयोजित हुआ। शाखा के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और लगभग 500 लोगों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की।
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
कार्यक्रम चेयरमैन श्रीमती नीतू जैन और श्रीमती अनुपमा कर्णवाल शाखा के सभी सदस्यों ने परिवार सहित सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। डॉ. नितिन जैन (जिला समन्वयक), प्रवीण गुप्ता (जिला सहसमन्वयक),विशाल शर्मा (अध्यक्ष, शक्ति शाखा),नवीन सिंघल, डॉ. प्रवेश कुमार (विकास रत्न), अजय अरोड़ा, डॉ. सचिन जैन, अनिल प्रकाश बंसल, कौशल कृष्ण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अचिन अग्रवाल, अमर माहेश्वरी, पंकज बंसल, गौरव जैन, अजय गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अनुपमा कर्णवाल, ऋचा गुप्ता, टीना अग्रवाल, अंजू शर्मा, डॉ. पारुल जैन, रुचि गुप्ता, नीतू जैन, स्वीटी बंसल, मानसी वर्मा मोजूद रहै।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
इस आयोजन ने सामाजिक सहयोग और सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। परिषद के सदस्यों ने न केवल प्रसाद वितरण किया, बल्कि स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया। यह कार्यक्रम मकर संक्रांति जैसे पवित्र पर्व की महत्ता और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था।