खतौली. खतौली रेल लाइन के बुआड़ा फाटक के पास बुधवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक की पहचान तपेंद्र उर्फ सन्नी (30 वर्ष) पुत्र सतेंद्र सिंह, निवासी मोहल्ला आर्यपुरी, भूड़ के रूप में की।
मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हादसे के दिन से ही उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ का कहना है कि तपेंद्र की अपने परिजनों से कहासुनी हुई थी, जिससे नाराज होकर वह घर से निकला था। प्रशासन ने अपील की है कि रेल पटरियों के आसपास सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से रेलवे ट्रैक पर न जाएं।