सहारनपुर (बेहट)। कोतवाली पुलिस ने एक दुकानदार को चीनी मांझे के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान से मांझे की पांच चरखी बरामद हुई है। सीओ अभितेष सिंह ने बताया कि चीनी मांझे को लेकर दुकानों पर चेकिंग की जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
इसी दौरान गांव नगला खुर्द में मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार की दुकान से पांच गिट्टी प्रतिबंधित मांझा (1.6 किग्रा) बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी दुकानदार मोहित को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।