Thursday, April 17, 2025

मारुति ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा की लॉन्‍च

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी पहनी बैटरी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा शुक्रवार को लॉन्‍च की। कंपनी की योजना इसे 100 से ज्‍यादा देशों में निर्यात करने की है। ये कार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को प्रदर्शित किया। नई दि‍ल्‍ली में आयोजित वाहन प्रदर्शनी में इसे लॉन्‍च करने के बाद सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप और जापान सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा।

तोशीहिरो सुजुकी ने कहा, ‘‘हम आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी के गुजरात संयंत्र में ई-विटारा का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। यहां से हम यूरोप और जापान सहित 100 से ज्‍यादा देशों को निर्यात करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भारत में मोटर वाहन विनिर्माता अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर एक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश का निर्माण करेगी ताकि ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि का अनुभव कराया जा सके।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘हमने भारत में ई-विटारा के विनिर्माण के लिए 2100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है, जिसमें एक अलग ईवी उत्पादन ‘लाइन’ भी शामिल है।’’ ई-विटारा में दो बैटरी विकल्प 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच हैं। यह एक बार चार्ज करने पर यह करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि कंपनी इस मॉडल के लिए भारत को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने की योजना भी बना रही है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें :  गांधी परिवार पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है केंद्र सरकार – सचिन पायलट
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय