गाजियाबाद। गाजियाबाद में बेकाबू कार का कहर देखने को मिला। जब ड्राइविंग कर रहे कारोबारी को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान सड़क पर कार 100 मीटर तक दौड़ती रही। कार डिवाइडर फांदकर पहले बाइक फिर रेलिंग से टकराकर थमी।
खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला
संतोष मेडिकल काॅलेज के सामने स्थित फ्लाईओवर पर सुबह करीब दस बजे कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर तक दौड़ती रही। बाद में पता चला कि कार को चला रहे कारोबारी योगेश कुमार दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गए। इसके बाद कार पहले रेलिंग से टकराकर घिसटती रही और फिर डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर आ गई। इस तरफ बाइक सवार राहुल को चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पीआरवी के जवानों को बताया कि कार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। अचानक बेकाबू हुई और रेलिंग से जाकर टकराई। यह देख लोग बुरी तरह घबरा गए। कार पहले रेलिंग से घिसटती रही। इसके बाद तेजी से मुड़ी और डिवाइडर पर चढ़ गई।
डिवाइडर पर रखे गमले कार की टक्कर से टूट गए। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और डिवाइर को पार कर दूसरी ओर आ गई। इस तरफ बाइक से जा रहे राहुल कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद रेलिंग से टकराकर बंद हो गई।
पीआरवी के जवान योगेश और राहुल को संयुक्त अस्पताल ले गए। कारोबारी योगेश को चिकित्सकों ने मृत बताया और लक्षणों के आधार पर बताया कि मौत की वजह दिल का दौरा हो सकती है। घायल राहुल के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। कार ने दोनों पैरों को कुचल दिया था।