गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के परमहंस विहार कॉलोनी में नकली इंजन ऑयल बनाने वाले कारखाने पर कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारा। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल व अन्य सामान बरामद हुआ। कंपनी कर्मचारी ने संचालक हरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वह नामी कंपनी के अधिकारी हैं। उन्हें कंपनी के नाम से नकली इंजन ऑयल बनाकर बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर वह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि यह काम उसका भाई हरीश वर्मा करता है। तभी मौके पर हरीश आ गया।
मुजफ्फरनगर के सुजडू में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर, मेरठ रैफर
उसने बताया कि उनकी कुछ दूरी पर दुकान है। टीम उसके साथ दुकान पर पहुंची। दुकान से भी भारी मात्रा में नकली ऑयल समेत अन्य सामान मिला।
खतौली में महादेव स्टील पर स्टेट जीएसटी का छापा, भारी गड़बड़ी मिली, आठ लाख का जुर्माना वसूला
उन्होंने बताया कि आरोपी नकली ऑयल बनाकर बेच रहा था। बरामद माल को सील कर दिया गया है। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।