मुजफ्फरनगर . थाना क्षेत्र के ग्राम टिकोला में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निमित्त पाल उर्फ निवित, पुत्र बृजपाल, निवासी मोहल्ला अमित बिहार, कुकड़ा, नई मंडी, ने 11 जनवरी को एक नाबालिग युवती को अपने साथ ले गया था।
इस संबंध में पीड़िता की मां ने आरोपी के विरूद्ध तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। 15 जनवरी को पुलिस ने मीरापुर अड्डे से नाबालिग युवती को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निमित्त पाल को कैथोड़ा चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।