पूर्णिया। अमौर थाना क्षेत्र के शिव दुर्गा मंदिर परिसर स्थित किराना दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें।लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार सुशील कुमार साह ने बताया कि बीती रात्रि में दुकान बंद कर घर चले गए थे ।अचानक सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग चुका है। जब तक वह दुकान पहुंचे की आग की लपटें काफी उठ रही थी ।ग्रामीणों के द्वारा काफी सहयोग आग बुझाने में किया गया ।
इस दौरान घटना की सूचना अमौर थाना को दी गई और दमकल की मांग की गई ।अमौर थाना से छोटी दमकल और बायसी से बड़ी दमकल गाड़ी पहुंची । दोनों दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे सभी समान एवं नकद रुपया, खाता बही सब जलकर राख हो चुके थे ।
दुकानदार सुशील कुमार साह ने बताया कि इस आग लगी की घटना में करीब 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।वही पीड़ित दुकानदार ने सरकार से सरकारी राहत की मांग की है। आम आदमी पार्टी विधानसभा प्रभारी भाई आबू कैस ने जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को सरकारी राहत देने की मांग की है।