Friday, February 28, 2025

बागपत जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर की बैठक, रमाला शुगर मिल प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश

बागपत। गन्ना किसानों की समस्याओं और उनके हितों की रक्षा और मूलभूत सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिसमें रमाला शुगर मिल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मिल प्रबंधन, गन्ना विभाग के अधिकारी और किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

जिलाधिकारी ने रमाला शुगर मिल से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसमें गन्ना तौल, पेराई, बकाया भुगतान और किसानों को होने वाली अन्य समस्याएँ प्रमुख रहीं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भवन समय से खुलना चाहिए। उसमें साफ सफाई रहे शौचालय साफ सुथरे रहे किसानों का बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर

जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन से कहा कि वे किसानों के साथ समन्वय स्थापित करें और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएँ। गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार की धांधली न हो और तौल प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी न की जाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले और किसी भी स्तर पर शोषण न हो। यह प्रशासन की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा जो लेबर कार्य कर रही है जो शासनादेश के नियम है उनके अनुपालन में उन्हें मानदेय दिया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से मिलों का निरीक्षण करें और किसी भी समस्या की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें।

 

मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़

 

किसानों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो जो छोटी-छोटी समस्या हैं उनका समझदार होना चाहिए मिल को साफ स्वच्छ रखा जाए श्रमिकों का सम्मान किया जाए उनका मानदेय समय से उन्हें उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, रमाला शुगर मिल प्रबंधक, सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय