संभल- उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल की जांच के लिए यहां पहुंची न्यायिक आयोग की टीम ने मंगलवार को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
न्यायिक आयोग की टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों कोटगर्वी एवं देहली दरवाजा आदि स्थानों का निरीक्षण किया। टीम ने नाले में मिले अमेरिका और पाकिस्तान मार्का कारतूसों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान टीम जामा मस्जिद भी पहुंची और वहां बारीकी से निरीक्षण किया।
इसके बाद टीम पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंची और अधिकारियों के बयान लिए हैं। हिंसा प्रभावित लोगों को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। न्यायिक आयोग की टीम में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश डीके अरोड़ा, यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन एवं रिटायर्ड प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद शामिल हैं।
न्यायिक आयोग की टीम के साथ जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी आदि अधिकारी थे। न्यायालय के आदेश पर बीती चौबीस नवंबर को संभल की जामा मस्जिद के हो रहे सर्वे के दौरान संभल में बवाल हो गया था। बवाल में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।