Wednesday, January 22, 2025

आठ दिन से लापता युवक का शव मिला, दोस्त ने ही दो साथियों के साथ मिलकर की हत्या

हरिद्वार। 8 दिन से लापता चल रहे एक युवक का शव आज पुलिस ने बीएचईएल के वर्कर हॉस्टल के पास जंगल से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक के एक दोस्त व उसके साथी को हिरासत में लिया है। दोस्त ने युवक की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए खुलासा किया कि मृतक युवक उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था।

थाना सिडकुल पर ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने 12 जनवरी से अपने भाई तेजपाल के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसपी सिटी पंकज गैरोला से वार्ता कर थानाध्यक्ष सिडकुल से मामले की जानकारी ली।

लापता की तलाश में जुटी सिडकुल पुलिस टीम ने लापता से जुड़े व्यक्तियों, दोस्तों, रिश्तेदारों, आस पड़ोस आदि से मैन्युअल जानकारी की एवं साथ-साथ दूसरी टीम द्वारा मृतक तेजपाल के मोबाइल नंबर की कॉल डीटेल्स का गहन विश्लेषण किया। कई फ्रंट पर काम कर रही पुलिस टीमों द्वारा इकट्ठा की गई छोटी-छोटी जानकारियों को आपस में जोड़ने के दौरान संदिग्धता दिखने पर 02 युवकों राहुल एवं रोहित से पूछताछ की गई।

पूछताछ में सामने आया कि इन युवकों को मिलाकर कुल तीन युवकों ने गुमशुदा तेजपाल की हत्या कर उसका शव वर्कर्स हॉस्टल पीर के पास बीएचईएल के जंगल में फेंक दिया।

पुलिस टीम ने आज आरोपितों की निशांदेही पर गुमशुदा व्यक्ति के शव को जंगल से बरामद कर लिया है।पकड़े गए आरोपित राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल(मृतक) और राहुल सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में एक साथ काम करते हैं। नौकरी के अलावा तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था। आपस में अच्छी यारी दोस्ती हो जाने पर तेजपाल का राहुल के घर आना-जाना हो गया।राहुल द्वारा बताया गया कि तेजपाल मेरी पत्नी पर गलत नजर रखता था इसलिए मैंने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इस काम में मदद के लिए पारिवारिक रिश्ते में साले लगने वाले मोहित एवं रोहित को बताया कि मृतक तेजपाल ब्याज पर पैसे देने का काम करता है अगर हम इसको रास्ते से हटा देंगे तो हमको एक साथ काफी ज्यादा पैसा मिल जाएगा। वे लोग मेरी बातों में आ गए और हमने तेजपाल को मार कर जंगल में फेंक दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि इस मामले में राहुल पुत्र महेश निवासी कड़छ थाना ज्वालापुर उम्र 23 वर्ष व मोहित पुत्र रमेश निवासी गांव हलालपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी कड़छ ज्वालापुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीसरे आरोपित रोहित की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!