बरेली- उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यापारी के अपहरण के आरोप में पुलिस ने उसके आठ रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि करोड़पति व्यापारी हरीश कटियार का अपहरण करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका अपना रिश्तेदार अनूप कटियार निकला। अपहरण की साजिश इतनी चालाकी से रची गई कि मास्टरमाइंड ने खुद अपहरण का नाटक कर पूरे परिवार को गुमराह कर दिया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने इस खौफनाक प्लान को नाकाम कर दिया।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष समेत 3 मीडियाकर्मी गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का है आरोप !
उन्होने बताया कि पुलिस ने बांदा जिला निवासी व्यापारी हरीश कटियार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बरामद किया है। पुलिस ने अपहरण में शामिल व्यापारी के रिश्तेदार और इस सनसनीखेज वारदात का मास्टर माइंड अनूप कटियार को भी गिरफ्तार किया है। अनूप कटियार ने अपनी पत्नी को फोन करवाकर अपने अपहरण की साजिश रची थी और पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी जबकि अनूप कटियार ही इस पूरी घटना का मास्टर माइंड था। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अभी भी फरार है।
पूजा स्थल अधिनियम पर जवाब दाखिल करने के केंद्र का अधिकार,सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक की गुहार
श्री आर्य ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 19 जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र के पवन बिहार निवासी किरन कटियार ने अपने पति अनूप कटियार के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया। बारादरी थाने में इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने अपहरणकर्ताओं को भोजीपुरा के मियापुर से पकड़ लिया और व्यापारी को सकुशल बरामद कर लिया।
मोदी बुधवार को दिल्ली के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अपहरण किए गए व्यापारी को बरामद करने पर पुलिस टीम को 25000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।