अररिया। अररिया में बाइक सवार बदमाशाें ने गुरुवार काे एक महिला से ढाई लाख रुपये से भरा पर्स लूट लिया। घटना दीनदयाल चौक के समीप की है। सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।
पचास वर्षीय पीड़ित महिला रेखा देवी है जो सिमराहा थाना क्षेत्र के लहसनगंज वार्ड संख्या एक निवासी स्व. राजानंद पासवान की पत्नी हैं। मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है। उसने आवेदन में बताया है कि मैंने एसबीआई की मुख्य शाखा से ढाई लाख रुपए की निकासी कर पर्स में रखा और घर जाने के लिए ऑटो के इंतजार कर रही थी। इस दौरान अचानक व्हाइट कलर के अपाची बाइक से दो अज्ञात युवक पीछे से आये और रुपए से भरा पर्स छीनकर भाग निकला। पीड़िता ने छीने गए पर्स में रुपए सहित बैंक पासबुक,पेन व आधार कार्ड के अलावा मोबाइल की भी छीनतई कर लिए जाने की जानकारी दी है। रुपए छिनने के दौरान महिला द्वारा शोर भी मचाया गया मगर तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश भागने में सफल रहे।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की बात कही।