मुजफ्फरनगर। विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 33/11 केवी जानसठ रोड बिजली की 11केवी एटूजेड कॉलोनी की लाइन का विभक्तिकरण कार्य होने के कारण 11केवी फीडर अलमासपुर बंद रहेगा।
जिसमें क्षेत्र अलमासपुर, जानसठ रोड, गुलशन विहार, भूमिया वाली गली, महालक्ष्मी एनक्लेव आदि की विद्युत आपूर्ति 24 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।