शामली। शामली में एक तेज रफ्तार अनिंयत्रित रोडवेज बस ने बाईक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
दरअसल आपको बता दें कि जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के एलम कस्बे की है। एलम स्थित गैस एजेंसी के निकट बाईक पर सवार दो युवकों को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
सूचना पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेरठ अस्पताल रेफर किया है। मृतक युवक की शिनाख्त तीस वर्षीय उज्जवल निवासी ग्राम टीकरी बागपत के रुप में हुई, जबकि घायल युवक ने अपना नाम शिवम पुत्र उपेंद्र निवासी ग्राम कनियान थाना कांधला बताया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।