बुलंदशहर। पुलिस ने मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को करीब 10 माह पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
पुलिस के क्षेत्राधिकारी (सीओ) दिलीप सिंह ने बताया कि 18 मई 2024 को पसी बागर में राजपाल रेत की बुग्गी ला रहा था, तभी उसकी हत्या हो गई। इस मामले में मुकदमा अज्ञात में दर्ज था। पुलिस की टीमें लगी हुए थीं और सुराग लगा रही थीं। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चला।
गांव बसी-बुगरासी में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने पीछा कर रजवाहे की पुलिया पर घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंंग की और गोली बदमाश के पैर में लगी। वह घायल हो गया। उसकी पहचान मोनिश उर्फ टुच्ची के रूप में हुई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस की आगे की कार्यवाही कर रही है।