Saturday, May 10, 2025

शामली के मण्डावर फायरिंग केस में पांच और आरोपी भेजे गए जेल, अब तक कुल 27 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

शामली: मण्डावर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब तक कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो अन्य आरोपी पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं और जेल भेजे गए हैं।

कैराना में नए जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार

विगत 11 जनवरी को क्षेत्र के गांव मण्डावर में यमुना खादर क्षेत्र में स्थित रेत खनन की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग और खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए थे। इस मामले में मण्डावर निवासी इमरान और तासमीन ने एक-दूसरे पक्ष के 43 नामजद और 18-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज कराया था।

भाजपा के संकल्प पत्र से दिल्ली की समस्या का निकलेगा हल : प्रदीप भंडारी

एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार, घटना में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। शनिवार को पुलिस ने इंतज़ार, आवेश, फारुख, मुनफैद (सभी निवासी ग्राम मण्डावर) और वसीम उर्फ तोत्तू (निवासी ग्राम तीतरवाड़ा) को गिरफ्तार किया।

शामली में मजदूरी के पैसे मांगने पर सैल्समैन के साथ मारपीट, गंभीर रूप से घायल

पुलिस इससे पहले भाजपा नेता और वर्तमान ग्राम प्रधान समेत कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मण्डावर संघर्ष प्रकरण में अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

संभल हिंसा में मारे गए नईम और कैफ का हत्यारोपी वारिस गिरफ्तार

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय