मुजफ्फरनगर। गांव शाहजुद्दी के लाल सेना के जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को लगभग 11 बजे गाँव पंहुचा, जगह-जगह स्कूली बच्चों व लोगों ने शहीद को नम आँखो से अंतिम विदाई दी। जब तक सूरज चांद रहेगा, विवेक तेरा नाम रहेगा के नारों से पूरा वातावरण शोक में व्याप्त था। विवेक के पांच वर्षीय पुत्र रुद्र बालियान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। विवेक देशवाल की अंतिम यात्रा में राजनीतिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।
थाना क्षेत्र के गाँव शाहजुडड़ी निवासी विवेक देशवाल की श्रीनगर आतांकवादी हमले में सिर में गोली लग जाने से मौत हो गई थी। सेना के जवान की मौत की सूचना पर गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव शाहजूडडी लाया गया। रास्ते मे पडऩे वाले गांव व कस्बे में जगह-जगह पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
निकटवर्ती गांव शोरों की मेन रोड पर ग्रामीणों व स्कूली छात्रों ने अंतिम यात्रा पर पुष्प वर्षा कर शहीद को याद किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान विवेक देशवाल के सम्मान में गगनभेदी नारे लग रहे थे, जब तक सूरज चांद रहेगा, विवेक तेरा नाम रहेगा।
अंतिम यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ, संजीव बालियान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, धर्मवीर बालियान , विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाकियू अराजनेतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक, हाजी अकरम कुरैशी नगर पंचायत चेयरमेंन, बघरा आश्रम के स्वामी यशबीर महाराज, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी व कई गावो के ग्राम प्रधान सहित प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम बुढाना राजकुमार, सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह, तहसीलदार बुढाना मेहन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सुनील कसाना सहित हजारों की संख्या में आस पड़ोस गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।