सहारनपुर (सरसावा)। सरसावा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में 30 दिसंबर की रात को गोकशी की घटना हुई थी। एक खेत में गोवंश की अवशेष बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ननवाखेडी रजबहे की पटरी से कादिर पुत्र मोहतरम निवासी अलीपुर को गिरफ्तार किया गया।
जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा गोकशी की गई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी। गोकश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।