नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक विवाहिता समेत 6 लोगों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक 60 वर्षीय अज्ञात महिला मूर्छित अवस्था में पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्र के मिग्सन ग्रीन सोसायटी में रहने वाले यश वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष ने रविवार की देर रात को अपनी सोसाइटी की बालकनी से छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसनेे आत्महत्या किया है।
मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी
थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में रहने वाली नेपाली महिला कमला पत्नी शिवा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका की उम्र 40 वर्ष थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले सागर सरकार उम्र 19 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में रहने वाले रविकांत पुत्र देवनाथ उम्र 25 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से पंखा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले गोविंद पुत्र नगला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला मूर्छित अवस्था में मिली थी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।