Tuesday, February 11, 2025

सहारनपुर में अपराध से तौबा, तख्ती लेकर थाने पहुंचे नूनाबड़ी के लोग, आम नागरिक की तरह जीवन जीने की ली शपथ

सहारनपुर (बडगांव)। गांव नूनाबडी निवासी गोकशी सहित अन्य अपराधों में संलिप्त रहे लोग अपने हाथों में भविष्य में अपराध से तौबा करने की तख्ती लेकर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष के समक्ष आम नागरिक की तरह जीवन यापन करने की शपथ ली।

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

गांव नूनाबडी निवासी शहराज, रमजानी,शारू, तैय्यब, हाफिज उर्फ फुल्ला, तैमूर, शमीम, महकार, फरजान, नौशाद, सद्दाम, अर्सेआलम के खिलाफ गोकशी समेत कई संगीन अपराधों के मुकदमें थाने में दर्ज है। आज यह सभी लोग बडगांव थाने पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा के समक्ष हाथ जोडकर अपने सभी अपराधों से तौबा करने की बात कही। भविष्य में अपराध न करने की कसम भी खाई।

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

इस पर थानाध्यक्ष ने सभी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच कराई, जिसमें वह फिलहाल किसी भी मामले में वांछित नहीं पाए गए। इस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें भविष्य में पुलिस का सहयोग करने और अपराध से दूर रहने पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय