फतेहपुर । मलवा के खानपुर गांव से लापता चल रहे एक युवक का शव पुलिस ने रविवार काे गंगा नदी से बरामद किया है। मृतक के परिजनाें ने युवक की हत्या का आराेप उसकी प्रेमिका पर लगाया है।
वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा, मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर की गई हत्या: योगी
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खानपुर गांव का रहने वाला उदय राज उर्फ अंकित (29) बीते 11 अप्रैल से लापता था। उसकी खोज के लिए परिजन इधर-उधर भटक रहे थे। आज युवक का हत्यायुक्त शव गंगा नदी में बरामद होने के बाद परिजनाें ने मलवा थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि अंकित की प्रेमिका के घरवालों ने लड़की के पास फोन पकड़ लिया था, जिसके बाद से उसे लगातार धमकी दे रहे थे। जब उनका बेटा गायब हुआ था ताे उन्हाेंने मलवा थाना में शिकायत कर प्रेमिका के घरवालों से पूछताछ किये जाने की मांग किया था। परिजनों ने पुलिस पर किसी तरह की सुनवाई न किये जाने का आरोप लगाया है।
घटना में प्रथमदृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग प्रतीत हाे रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव काे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।