Tuesday, April 15, 2025

प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप

फतेहपुर । मलवा के खानपुर गांव से लापता चल रहे एक युवक का शव पुलिस ने रविवार काे गंगा नदी से बरामद किया है। मृतक के परिजनाें ने युवक की हत्या का आराेप उसकी प्रेमिका पर लगाया है।

वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा, मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की घर से खींचकर की गई हत्या: योगी

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि खानपुर गांव का रहने वाला उदय राज उर्फ अंकित (29) बीते 11 अप्रैल से लापता था। उसकी खोज के लिए परिजन इधर-उधर भटक रहे थे। आज युवक का हत्यायुक्त शव गंगा नदी में बरामद होने के बाद परिजनाें ने मलवा थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मायावती ने आकाश आनंद को किया माफ,पार्टी में दी एंट्री, ससुर की गलतियां अक्षम्य, पार्टी में इंट्री नहीं

परिजनों ने बताया कि अंकित की प्रेमिका के घरवालों ने लड़की के पास फोन पकड़ लिया था, जिसके बाद से उसे लगातार धमकी दे रहे थे। जब उनका बेटा गायब हुआ था ताे उन्हाेंने मलवा थाना में शिकायत कर प्रेमिका के घरवालों से पूछताछ किये जाने की मांग किया था। परिजनों ने पुलिस पर किसी तरह की सुनवाई न किये जाने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर में बैंक में साथ काम करने वाली मुस्लिम युवती व हिन्दू युवक के साथ खालापार में मारपीट, छः गिरफ्तार

घटना में प्रथमदृष्टया हत्या की वजह प्रेम प्रसंग प्रतीत हाे रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव काे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में पिटबुल ने 12 साल के मासूम पर किया खतरनाक हमला, प्राइवेट पार्ट पर भी काटा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय