मेरठ। मेरठ निवासी इश्मीत सिंह अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अपने मुक्के का दम दिखाएंगे। इश्मीत इससे पहले कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं।
12 से 19 मई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट इलोर्डा कप का आयोजन होने जा रहा है। इसमें कई देशों से टीम प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भारतीय दल भी कजाकिस्तान रवाना हो चुका है। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से प्रतियोगिता के लिए भेजी गई टीम में मेरठ के इश्मीत सिंह को भी चुना गया है। वह 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इश्मीत इससे पूर्व में कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं। वह अकेले खिलाड़ी हैं जो 75 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हैं।
प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे और इसके बाद फिर ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई मैच में प्रतिभाग करने के लिए चुने जा सकते हैं। इश्मीत ने अभी स्पेन में आयोजित प्रतियोगिता में अपने वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया था।
वह ऑल इंडिया नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेलते हुए रजत पदक भी प्राप्त कर चुके हैं। इश्मीत आनंद निकेतन कॉलोनी रुड़की रोड के रहने वाले हैं।