मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा जीआईसी ग्राउंड में विकसित महाराजा परीक्षित हैप्पीनेस पार्क का लोकार्पण गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह में किया गया।
मुजफ्फरनगर में कैफे में नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनिल कुमार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा व उद्यमशीलता कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के नेतृत्व में विकसित इस पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। पार्क में फाउंटेन, सेल्फी वॉल, लाइट और साउंड शो के साथ-साथ कारगिल शहीद स्मारक, टॉय-ट्रेन, चिल्ड्रन पार्क और ओपन जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह पार्क मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए एक स्वस्थ और प्रेरणादायक स्थान के रूप में विकसित किया गया है।
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्राधिकरण के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।