Friday, April 18, 2025

कासगंज में वर्दी पहनकर रील बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित

कासगंज। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बुधवार को थाना सहावर में तैनात महिला आरक्षी आरती सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी ने महिला आरक्षी आरती सोलंकी को निलंबित किया है। महिला सिपाही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक फिल्म के गीत पर रील बनाई है।

सार्वजनिक होने के बाद जहां कुछ लोग तनाव से मुक्त होने लिए इस तरह के वीडियो को सही करार दे रहे है तो कुछ लोग पुलिस की वर्दी में रील नहीं बनाने की बात कही है। हालांकि इस मामले को संज्ञान में आने के बाद महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि यह कासगंज जनपद में पुलिसकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों के वीडियो वायरल हुए थे और अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी की थी।

यह भी पढ़ें :  रामजीलाल सुमन का भड़काऊ बयान, करणी सेना और बाबर के DNA पर उठाए सवाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय